सिलीगुड़ी,4 मई (नि.सं.)। सात सूत्री मांगों के समर्थन में बंगीय शिक्षक व शिक्षाकर्मी संघ ने महकमाशासक को एक ज्ञापन सौंपा है। आज संगठन के सदस्यों ने विभिन्न मांगों को लेकर सिलीगुड़ी महकमाशासक के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में मतदान कर्मियों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय वाहिनी सुनिश्चित किया जाए। शिक्षकों और शिक्षण कर्मचारियों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य योजना के अधीन लाना होगा। साथ ही महंगाई भत्ते के सभी बकाया का भुगतान करने समेत कई मांगों को लेकर आज यह ज्ञापन सौंपा गया है।
