सिलीगुड़ी,5 अगस्त (नि.सं.)। मादक पदार्थ तस्करी करने पहुंचा एक युवक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा है। यह घटना सिलीगुड़ी नगर निगम के 16 नंबर वार्ड अंतर्गत हाकीमपाड़ा के वीरेंद्र कृष्ण भद्र सारनी की है।
बताया गया है कि आज सुबह दो युवक इलाके में इधर-उधर घूम रहे थे। स्थानीय लोगों को उनके व्यवहार पर शक हुआ। इसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों से पूछताछ शुरू कर दी। इस दौरान एक युवक मौके से फरार हो गया। हालांकि, स्थानीय लोगों ने जब दूसरे युवक को पकड़कर तलाशी ली तो उसकी जेब से नशे का सामान बरामद हुआ।
इसके बाद उसे पकड़कर इसकी जानकारी सिलीगुड़ी पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक का नाम वान चैंग गुरुंग है। वह दार्जिलिंग का रहने वाला है।