सिलीगुड़ी, 9 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के खालपाड़ा फांड़ी अंतर्गत अग्रसन रोड इलाके से चोरी गई दो बाइकों को पुलिस ने बरामद किया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम रज्जाक इस्लाम बताया गया है।
जानकारी के अनुसार, 25 दिसंबर की रात अग्रसन रोड इलाके के निवासी विकास कुमार शर्मा के घर से दो बाइक चोरी हो गई थी। घटना के बाद बाइक मालिक ने खालपाड़ा फांड़ी में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर जांच शुरू करते हुए पुलिस ने 5 जनवरी को एनजेपी इलाके से रज्जाक इस्लाम को गिरफ्तार किया। रिमांड पर लेकर पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई दोनों बाइक बरामद की गई। इसके साथ ही एक और चोरी की बाइक भी पुलिस ने जब्त की है।
इस तरह कुल तीन चोरी की बाइक पुलिस ने बरामद की हैं। शनिवार को आरोपी को दोबारा सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
