राजगंज, 23 मार्च (नि.सं.)। राजगंज के केशवचंद्र दास स्ट्रॉबेरी और शिमला मिर्च की खेती कर स्वाबलंबी बनने का सपना देख रहे हैं।राजगंज ब्लाॅक के कुकुरजान ग्राम पंचायत अंतर्गत भाटुनीविटा गांव के निवासी केशवचंद्र दास को पिछले साल कोरोना प्रकोप के कारण कारण नुकसान के बावजूद इस साल अच्छे लाभ होने की उम्मीद है।
वह तीन वर्षों से दो बीघा जमीन पर जैविक खाद के जरिये स्ट्रॉबेरी और शिमला मिर्च सहित विभिन्न सब्जियों की खेती कर रहे हैं।इस संबंध में उन्होंने कहा कि मैं बाहर से प्रशिक्षण लेकर लगभग 3 वर्षों से मल्चिंग पद्धति से यह खेती कर रहा हूं।हैदराबाद से पौधे लाकर स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहा हूं।
पिछले साल मैंने काफी जगह लेकर स्ट्रॉबेरी उगाई थी। लेकिन कोरोना महामारी के कारण मुझे नुकसान का सामना करना पड़ा था। इसलिए मैंने इस साल कम जगह में स्ट्रॉबेरी और शिमला मिर्च की खेती की है।बाजार में इनके कीमत अच्छे हैं।
स्ट्राबेरी को थोक में 700 रुपये से 800 रुपये प्रति किलो और शिमला मिर्च को 50 रुपये प्रतिकिलो की दर से बेचा जा रहा है। पिछले साल कोरोना में समस्या होने के बावजूद इस साल स्थिति थोड़ी सामान्य है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि मुझे इस बार फायदा होगा।