सिलीगुड़ी , 3 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी स्थित शक्तिगढ़ बालिका विद्यालय में अतिरिक्त प्रवेश शुल्क वसूले जाने के आरोप को लेकर शनिवार को विद्यालय की छात्राओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सुबह से ही छात्राएं स्कूल के सामने सड़क पर उतर आईं और मार्ग अवरोध कर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे कुछ समय के लिए इलाके में यातायात बाधित हो गया और तनाव की स्थिति बन गई।
छात्राओं का आरोप है कि सरकार द्वारा निर्धारित प्रवेश शुल्क मात्र 240 रुपये है, लेकिन विद्यालय प्रबंधन की ओर से 400 रुपये वसूले जा रहे हैं। अतिरिक्त राशि वसूलने के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। छात्राओं ने मांग की कि तुरंत सरकारी नियमों के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाए और जो अतिरिक्त राशि ली गई है उसे वापस किया जाए।
इस मामले में जब विद्यालय की प्रधान शिक्षिका से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल वह इस विषय पर कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं हैं।
वहीं, विद्यालय की एक अन्य शिक्षिका ने बताया कि सरकारी तौर पर प्रवेश शुल्क 240 रुपये ही है, लेकिन प्रधान शिक्षिका के निर्देश पर 400 रुपये लिए जा रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। प्रशासन की ओर से पूरे मामले की जांच करने का आश्वासन दिया गया है।
