सिलीगुड़ी,13 जनवरी (नि.सं.)। देश के साथ-साथ सिलीगुड़ी शहर में भी दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए लोगों में जागरूकता फैलाने और स्थिति की गंभीरता समझाने हेतु कई कदम उठाए जा रहे हैं। एक तरफ जहां सिलीगुड़ी की पुलिस प्रशासन प्रतिदिन अभियान चलाकर मास्क न पहनने वालों को गिरफ्तार कर रही है तो वहीं दूसरी ओर विभिन्न सामाजिक संस्थाएं लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है।
एक बार फिर स्टूडेंट सोसाइटी ऑफ सिलीगुड़ी नामक संस्था द्वारा सिलीगुड़ी के विधान मार्केट इलाके में अभियान चलाकर लोगों को मास्क पहनने और सैनिटाइजेशन करने का आग्रह किया गया। वहीं, जो लोग बिना मास्क बाजार में घूम रहे थे या जिन्होंने मास्क नाक के नीचे लटका रखा था उनको माला पहना कर, तालियां बजाकर उन्हें मास्क पहने का अनुरोध किया गया।
जिस पर कई लोग भड़कते हुए भी दिखाई पड़े। स्टूडेंट सोसाइटी ऑफ सिलीगुड़ी के सदस्य विवेक झा ने कहा “पिछले दिनों सिलीगुड़ी में कई सारे कोरोना के मामले सामने आए है। बीते सालों में हमने कोरोना की भयावह स्थिति को देखा है। हम नहीं चाहते कि दोबारा ऐसी स्थिति उत्पन्न हो, इसी को देखते हुए लोगों को मास्क और कोरोना के प्रति जागरूक किया गया है।