सिलीगुड़ी,26 जुलाई (नि.सं.)। स्टूडेंट्स सोसाइटी ऑफ सिलीगुड़ी की ओर से कारगिल विजय दिवस मनाया गया। आज सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क के सामने स्टूडेंट्स सोसाइटी ऑफ सिलीगुड़ी के सदस्यों ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।
उल्लेखनीय है कि 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था। उस समय पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पार की और भारत के नियंत्रण वाले क्षेत्र में प्रवेश किया। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध शुरू हुआ। बाद में 26 जुलाई 1999 को भारतीय सैनिकों की जीत हुई। इस लिये हर साल इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।