सिलीगुड़ी, 20 सितंबर (नि.सं.)। एसएससी भर्ती मामले में उत्तरबंग विश्वविद्यालय के कुलपति तथा एसएससी के पूर्व चेयरमैन सुबीरेश भट्टाचार्य की गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने आज उत्तरबंग विश्वविद्यालय के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया है।
बताया गया है कि कुलपति की गिरफ्तारी के बाद सोमवार रात को भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दस्तावेज जलाने को लेकर आवाज उठाई। उन्होंने कुलपति के जल्द से जल्द इस्तीफे की मांग में विरोध प्रदर्शन किया।
इस संबंध में भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अरिजीत दास ने कहा कि उत्तर बंगाल बार-बार वंचित हो रहा है और भ्रष्ट लोगों को उत्तर बंगाल भेजा जा रहा है। उन्होंने दस्तावेज जलाने को लेकर विश्वविद्यालय के कर्मियों की गिरफ्तारी की भी मांग की।