सिलीगुड़ी, 27फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 32 नंबर वार्ड के सुकांतपल्ली के निवासी बंदरों के उत्पात से परेशान है। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस संबंध मेें कई बार नगर निगम एंव वन विभाग को दी गयी है, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ।
इस लिये बाध्य होकर इलाकावासियों ने आज रवींद्रनगर फरेस्ट ऑफिस में एक ज्ञापन सौंपा। हालांकि, इससे पहले ही वनकर्मी इलाके में पहुंचे और बंदरों को पकड़ने के लिये सुकांतपल्ली क्लब के मैदान में एक पिंजरा लगाया।
इस संबंध में वार्ड पार्षद तापस चटर्जी ने कहा कि सुकांतपल्ली में बंदरों से लोग परेशान है। इस लिये आज इस बारे में एक ज्ञापन सौंपा गया है,लेकिन इससे पहले ही वनकर्मी इलाके में पहुंचे और बंदरों को पकड़ने के लिये पिंजरा लगाया है।