सिलीगुड़ी, 29 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी संलग्न सुकना अंतर्गत गुलमा चाय बागान इलाके में एक सरकारी स्कूल को क्वारेंटाइन सेंटर बनाने को लेकर मोरगांव चायबागन के श्रमिकों ने विरोध प्रदर्शन किया।
मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार बाहर से आने वाले लोगों को 14 दिन तक क्वारेंटाइन में रख रही है। इसके लिए स्थानिय प्रशासनिक अधिकारी क्वारेंटाइन सेंटर बना रहे है।इसी क्रम में गुलमा अंतर्गत मोरगांव चाय बागान क्षेत्र में सरकारी इलापाल चौधरी मेमोरियल (ट्राइवल) हिंदी हाई स्कूल को स्थानिय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा क्वारेंटाइन सेंटर बनाने की जानकारी मोरगांव चाय बागान के श्रमिकों को मिली।
जिसेक बाद चाय बागान श्रमिकों ने इलापाल चौधरी मेमोरियल (ट्राइवल ) हिंदी हाई स्कूल के मुख्य प्रवेश द्वार को बंद कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। श्रमिकों का कहना है कि कल उन लोगों को पता चला कि इस सरकारी स्कूल को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है। क्वारेंटाइन सेंटर बनाने से कोरोना वायरस का संक्रमण चाय बगान इलाके में फैलने का डर है।
वहीं, चायबगान के श्रमिक नेताओं का कहना है कि जब तक प्रशासन अपना फैसला नहीं बदलती तब तक चायबगान के श्रमिकों अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेगें।