सिलीगुड़ी, 27 फरवरी (नि.सं.)। 8 नंबर वार्ड के निवासियों ने सुलभ शौचालय की मांग में नगर निगम के कर्मियों को पेयजल परियोजना केे तहत हो रहे काम को रोक दिया है। बताया गया है कि लंबे समये से इलाकावासी इलाके में एक सुलभ शौचालय की मांग कर रहे है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि 2018 मेें बोर्ड मिटींग के दौरान सुलभ शौचालय परियोजना को पास किया गया था। आरोप है कि नगर निगम ने उक्त शौचालय का निर्माण कार्य शुरू किये बिना यहां पेयजल परियोजना पर काम करना शुरू कर दिया हैै। निवासियों की मांग है कि पहले सुलभ शौचालय का निर्माण की जाये। उसके बाद ही उक्त पेयजल परियोजना की काम होगी।
इस संबंध में वार्ड पार्षद खुशबु मित्तल ने कहा कि 8 नंबर वार्ड में एक शौचालय का जरूरत है। इसकी के कारण आज स्थानीय लोगों ने पेयजल परियोजना का काम बंद करा दिया है। साथ ही 2018 में बोर्ड मिटींग में शौचालय परियोजना पास होने के बाद उन्होंने मेयर को लिखित रूप से जल्द से जल्द शौचालय बनाने की मांग भी की थी। लेकिन उस शौचालय परियोजना का काम अभी तक नहीं हुआ तो स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है।