न्यूज डेस्क, 9 सितंबर: सुप्रीम कोर्ट ने आरजी कर को लेकर आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों को मंगलवार शाम पांच बजे काम पर लौटने का आदेश दिया।सोमवार को मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने आरजी कर मामले की सुनवाई करते हुए जूनियर डॉक्टरों को काम पर लौटने का समय तय कर दिया है।
आज सुनवाई में चीफ जस्टिस ने कहा कि जूनियर डॉक्टर तुरंत काम पर लौट आएं। उनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी। हालांकि, उन्हें कल शाम 5 बजे तक काम पर लौटना होगा।इसके बाद भी अगर कोई डॉक्टर काम पर नहीं आते है तो राज्य उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई करती है तो हम कुछ नहीं कर सकते है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य को आदेश दिया है कि वह आंदोलनकारी डॉक्टरों की जरूरी सुविधाओं को जानने के बाद ही कार्रवाई करे।