सिलीगुड़ी, 7 अक्टूबर (नि.सं.)। संविधान के अनुसार पहाड़ को सर्वोच्च अधिकार दी जाये। आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीपीएम के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्रा ऐसे ही बातें कही। बताया गया है कि सूर्यकांत मिश्रा पार्टी के काम के लिए सिलीगुड़ी में हैं।
वह आगामी विधानसभा,नगर निगम, पंचायत महकमा परिषद के चुनावों की रणनीति बनाने के लिए जिले के नेताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं।आज सूर्यकांत मिश्रा ने हिलकार्ट रोड स्थित अनिल विश्वास भवन में उत्तर बंगाल के जिला नेताओं के साथ एक बैठक की।
पहाड़ के बारे में सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि पहाड़ में जो अशांति पैदा हुए थी उसकेे लिये राज्य सरकार जिम्मेदार है।उन्होंने मांग की कि संविधान के अनुसार पहाड़ को उच्च अधिकार दी जाये। इतना ही नहीं उन्होंने छठी अनुसूची के तहत पहाड़ के लोगों के विकास की भी मांग की है।