सिलीगुड़ी,15 सितंबर (नि.सं.)। सूर्यसेन कॉलेज के 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को रसायन विज्ञान के नए भवन, भौतिकी प्रयोगशाला और अतिथि गृह का उद्घाटन किया गया। सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक गौतम देव ने सूर्यसेन कॉलेज का झंडा फहराया और मास्टरदा सूर्यसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। दीप प्रज्ज्वलित कर कॉलेज के थीम सॉन्ग के साथ 24वां स्थापना दिवस मनाया गया।
इस दौरान उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुबीरेश भट्टाचार्य और अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर कोरोना सेनानियों, छात्रों, शिक्षकों और कॉलेज शिक्षाकर्मियों का संवर्धना दिया गया। गौतम देव ने कहा कि कॉलेज में कई सुधार हुए है।
हमने हर तरह से कॉलेज की मदद की। आने वाले दिनों में भी कॉलेज में बेहतर काम होंगे। वहीं कॉलेज के प्राचार्य पीके मिश्रा ने कहा कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए कम संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ आज कॉलेज का स्थापना दिवस मनाया गया।