सिलीगुड़ी, 30 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 23 वार्ड स्थित सूर्यनगर फ्रेंड्स यूनियन क्लब में आज 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों और दिव्यागों को निःशुल्क कोरोना वैक्सीन दी गई।
बताया गया है कि सिलीगुड़ी वेलफेयर के तत्वावधान में सरकार के सहयोग से लीवर फाउंडेशन कोलकाता और सिलीगुड़ी स्नेहा के संचालन में उक्त टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 70 से अधिक उम्र वाले लोगों और 45 से अधिक दिव्यांगाों को मुफ्त वैक्सीन दी गयी।
सूर्यनगर फ्रेंड्स यूनियन के महासचिव मदन भट्टाचार्य ने कहा कि शिविर में करीब 123 लोगों का पंजीकरण किया गया है। शिविर में सुबह से टीकाकरण का कार्य चल रहा है और सरकारी नियम-कायदों के अनुसार टीकाकरण की प्रक्रिया चल रही है।