निस्वार्थ सेवा मंच की पहल पर एवं सिलीगुड़ी नगर निगम के सहयोग से सूर्यसेन पार्क में 50 फलदार पौधे लगाए गए। बताया गया है कि संस्था की ओर से सिलीगुड़ी के सूर्यसेन पार्क को हरा-भरा करने के उद्देश्य से आज सूर्यसेन पार्क में फलदार पौधे लगाए गए है। इससे पर्यावरण का संतुलन बने रहने के साथ साथ पशु-पक्षी भी उस फल को खाकर जीवित रहेंगे।
आज कार्यक्रम में सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार के साथ ही निस्वार्थ सेवा मंच के सदस्य मौजूद थे। इस दौरान मेयर गौतम देव ने कहा कि निस्वार्थ सेवा मंच पर्यावरण के लिए लगातार काम करते आ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने शहर को सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए सभी को आगे आने का संदेश दिया है।