सिलीगुड़ी,9 जुलाई (नि.सं.)। खूंटी पूजा के माध्यम से आज से सूर्यनगर फ्रेंड्स यूनियन क्लब ने दुगोत्सव की तैयारी शुरू कर दी है। इस साल क्लब की दुर्गा पूजा 68 वर्ष में प्रवेश करने वाली है। इस बार उनकी थीम "साबेकि आनाय मोरा वैचित्र मेलबंधने भरपुर" है।
सूर्यनगर फ्रेंड्स यूनियन क्लब के सचिव मदन भट्टाचार्य ने कहा हर साल हम उल्टे रथ यात्रा के दिन खंभ पूजन करते हैं। खूंटी पूजा के माध्यम से हमारी दुर्गा पूजा की तौयारियां शुरू होती है। इस बार हमारी पूजा का 68 साल पूरा होगा।