राजगंज, 4 सितंबर (नि.सं.)। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बीएसएफ की ओर से एक बाइक रैली का आयोजन किया गया है। बताया गया है कि आजादी का अमृता महोत्सव के मौके पर बीएसएफ की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
इसके तहत 1 सितंबर को मेघालय से बाइक रैली की शुरुआत हुई है। यह रैली शनिवार रात को सेक्टर हेड क्वार्टर सिलीगुड़ी के राधारबाड़ी बीएसएफ कैंप में पहुंची। उक्त रैली 17 दिनों तक मेघालय, असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से करीब 2795 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस बाइक रैली में कुल 34 बीएसएफ के जवान शामिल हुए है, जिनमें 17 महिला है। आज सुबह सेक्टर हेड क्वार्टर सिलीगुड़ी के राधारबाड़ी बीएसएफ कैंप से हुई।
इस संबंध में बीएसएफ के महानिरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि आजादी का अमृता महोत्सव के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। राष्ट्रीय एकता बढ़ाने और देश के प्रति प्रेम बढ़ाने के लिए हमने यह पहल की है। इसलिए इस रैली का आयोजन किया गया है।
इस रैली का उद्देश्य सड़क पर राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाना है और लोगों को नशे से कैसे दूर रहना है। इसके प्रति जागरूक करना भी है। इस बाइक रैली के माध्यम से जवान दूर-दराज के इलाकों में जाएंगे और आम लोगों को शिक्षित करेंगे और बीएसएफ के विभिन्न कार्यों के बारे में अवगत कराएंगे।