जलपाईगुड़ी, 26 जून(नि.सं.)। एक स्वयंसेवी संगठन के तत्वावधान में दिव्यांगों के लिए मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस मैराथन प्रतियोगिता में राज्य के 17 प्रतिभागियों ने व्हीलचेयर में बैठकर करीब 7 किमी की मैराथन में भाग लिया है। उत्तर बंगाल में यह पहली बार है कि किसी स्वयंसेवी संगठन के तत्वावधान में दिव्यांगों के लिए मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
जलपाईगुड़ी जिले के चालसा के गोलाई इलाके से बाताबाड़ी किसान मंडी तक उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों के प्रतियोगी भाग लिया और वे सभी बाधाओं को पीछे छोड़ते हुए व्हीलचेयर बैठकर आगे बढ़ते नजर आये।
इस प्रतियोगिता में पहला स्थान पर पश्चिम मिदनापुर जिले के घाटाल के अपूर्व सामंत, दूसरे स्थान पर पश्चिम मिदनापुर जिले के बेलदा के मिथुन गिरि और तीसरा स्थान पर उत्तर दिनाजपुर जिले के भावेश सोरेन आये है। इस प्रतियोगिता में पद्मश्री करीमुल हक, समाजसेवी शेख जियाउर रहमान व अन्य लोग उपस्थित थे।