सिलीगुड़ी, 01 जुलाई (नि.सं.)। डाॅक्टर बिधान चंद्र राय के जन्मदिन और राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर स्वयंसेवी संस्था सृष्टि फाउंडेशन द्वारा डॉक्टरों,पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व कोरोना युद्धाओं को सम्मानित किया गया।
आज फूलबाड़ी के एक निजी स्कूल परिसर में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक गौतम देव, दार्जिलिंग जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रलय आचार्य, उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के डीन डॉ संदीप सेनगुप्त समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
इसके अलावा सिलीगुड़ी तराई लायंस ब्लड बैंक के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। सृष्टि फाउंडेशन के अध्यक्ष गौतम गोस्वामी ने कहा कि कोरोना महामारी में अपना जान जोखिम में डालकर समाज और लोगों की सेवा करने वालों का हम तहे दिल से सम्मान करते हैं। इसीलिए आज का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।