सिलीगुड़ी,18 जुलाई (नि.सं.)। कोरोना महामारी में विभिन्न अस्पतालों में रक्त की किल्लत देखी जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए सिलीगुड़ी के ‘प्रचेष्टा ग्रुप’ नामक एक स्वयंसेवी संस्था आगे आयी है।
बताया गया है कि संगठन की ओर से 18 नंबर वार्ड के राणा बस्ती में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दो महिलाओं सहित कुल 18 लोगों ने रक्तदान किया। संग्रहित रक्त को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भेजा गया।