सिलीगुड़ी,11 दिसंबर (नि.सं.)। उत्तरेर दिशारी नामक स्वयंसेवी संस्था की ओर से सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम संलग्न 12 नंबर वार्ड में खाली पड़े पार्क में वृक्षारोपण किया गया। आज संस्था की ओर से पार्क में तीन पौधे लगाये गये।
बताया गया है कि संस्था ने सिलीगुड़ी के 47 वार्डों के विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाने का निर्णय लिया है। इस मौके पर सिलीगुड़ी नगर निगम के 12 नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद नांटू पाल मौजूद थे। उन्होंने कहा कि पार्क लंबे समय से खाली पड़ा है। इस लिये संस्था की ओर से वहां वृक्षारोपण किया गया।