सिलीगुड़ी, 6 सितंबर (नि.सं.)। छात्रों की यूनिफॉर्म के रंग बदलने के प्रतिवाद में विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी आंदोलन में शामिल हए है। आज इस घटना के प्रतिवाद में न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे कॉलोनी उच्च विद्यालय के पूर्व छात्रों ने स्कूल के छात्रों को लेकर एक रैली निकाली।
साथ ही उन्होंने स्कूल के प्रधानाध्यापक को एक ज्ञापन भी सौंपा। स्कूल के पूर्व छात्र आकाश राय ने कहा कि स्कूल की पोशाक के साथ स्कूल की परंपरा जुड़ी हुई है। पोशाक का रंग बदला जाता है तो स्कूल की परंपरा नष्ट हो जाएगी। इस लिये वे आंदोलन कर रहे है।
वहीं, स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ. सिद्धार्थ शंकर बोस ने कहा कि अगर स्कूल यूनिफॉर्म का रंग एक जैसा होगा तो बाहरी विद्यार्थियों की पहचान करना मुश्किल होगा। जिसके चलते स्कूल में कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।