नक्सलबाड़ी,,12जनवरी (नि.सं.)। पश्चिमबंग सरकार के युवा कल्याण एवं क्रीड़ा विभाग के सहयोग से नक्सलबाड़ी समष्टि विकास अधिकारी कार्यालय के तत्वावधान मेें स्वामी विवेकानंद की 159वीं जयंती के अवसर पर विवेक चेतना उत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में स्वामी विवेकानंद की की तस्वरी पर माल्यार्पण उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके अलावा छात्रों और समाजसेवियों के साथ एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान नक्सलबाड़ी समष्टि विकास अधिकारी अरिंदम मंडल सहित अन्य अधिकारी व विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी उपस्थित थे।