सिलीगुड़ी,17 जनवरी(नि.सं.)। महाकाल महातीर्थ मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय एथलीट स्वप्ना बर्मन को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा मंच पर सम्मानित किए जाने के बाद राजनीतिक हलकों में अटकलें तेज हो गई हैं।
काफी समय से स्वप्ना बर्मन को लेकर राजनीतिक चर्चाएं चल रही थी। आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें भाजपा की उम्मीदवार बनाए जाने की भी अटकलें थी। लेकिन शुक्रवार को हुए इस कार्यक्रम ने इन चर्चाओं को एक नया मोड़ दे दिया। शुक्रवार को महाकाल महातीर्थ मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वप्ना बर्मन को मंच पर बुलाया और शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। इस दौरान दोनों को कुछ समय तक बातचीत करते हुए भी देखा गया। इसके बाद से ही राजनीतिक कयासों का दौर शुरू हो गया।
मीडिया से बातचीत में स्वप्ना बर्मन ने कहा, मुख्यमंत्री ने मुझे आशीर्वाद दिया है। समाज के लिए अच्छे काम करने की बात कही है। इसके साथ ही और भी कई बातें हुई हैं, लेकिन फिलहाल उन पर कुछ नहीं कहूंगी।
अब सवाल यही उठ रहा है कि क्या स्वप्ना बर्मन तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने जा रही हैं? यह प्रश्न इस समय राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
