सिलीगुड़ी,16 सितंबर (नि.सं.)। स्वास्थ्य साथी कार्ड के माध्यम से उपचार पाने के बाद मरीज के परिवार ने राज्य की मुख्यमंत्री और सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव को धन्यवाद व्यक्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार जलपाईगुड़ी जिले के बिन्नागुड़ी निवासी मोहम्मद आलम हक (35) पिछले कुछ वर्षों से रीढ़ की हड्डी की जटिल बीमारी से पीड़ित थे। इलाज कराने में असमर्थ परिवार ने अलग-अलग जगहों पर आवेदन किया। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
इस बीच, मोहम्मद आलम हक का परिवार विभिन्न निजी अस्पतालों में इलाज कराने के बाद आर्थिक रूप से टूट गया था। आखिरकार उन्होंने इस मामले को लेकर गौतम देव से संपर्क किया। उसके बाद मोहम्मद आलम हक को पूर्व मंत्री की मदद से कोलकाता के एक निजी अस्पताल में स्वास्थ्य साथी कार्ड से इलाज शुरू किया गया। वहां उनकी सर्जरी हुई। बताया जा रहा है कि इलाज के बाद वह फिलहाल स्वस्थ है।
इसी के बाद गुरुवार को मोहम्मद आलम हक की पत्नी नुसरेहा बेगम सिलीगुड़ी नगर निगम पहुंची और गौतम देव के साथ – साथ राज्य के मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। वहीं गौतम देव भी स्वास्थ्य साथी कार्ड के जरिए मोहम्मद आलम हक का इलाज कराकर काफी खुश है।