सिलीगुड़ी, 23 नवंबर (नि.सं.)। स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की मांग नॉर्थ फ्रंट रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन ने आंदोलन शुरू किया है। आज संगठन के तरफ से आठ सूत्री मांगों को लेकर रेलवे अस्पताल के अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा है।
नॉर्थ फ्रंट रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव बिमलेंदु चक्रवर्ती ने कहा कि एनजेपी रेलवे अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। पद रिक्त होने के बावजूद डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं की जा रही है। इस वजह से मरीजों को इलाज कराने के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
इतना ही नहीं अस्पताल से जरूरी दवाइयां भी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि जल्द इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो फिर से आंदोलन किया जाएगा।
वहीं, इस संबंध में अस्पताल के सीएमएस टीके मांझी ने कहा कि समस्याओं का संज्ञान में रखा गया है। जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।