सिलीगुड़ी, 1 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी राउंड टेबल 220 एवं सिलीगुड़ी लेडीज सर्कल 140 ने सिलीगुड़ी क्लब में तैराकी प्रतियोगिता ‘स्विमथॉन’ का आयोजन किया गया। गुरुवार को ईस्टर्न बाईपास संलग्न सिलीगुड़ी क्लब में आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के तैराकों ने भाग लिया। तैराकी प्रतियोगिताएं चार श्रेणी फ्रीस्टाइल, ब्रेस्टस्ट्रोक, बैकस्ट्रोक और बटरफ्लाई स्ट्रोक में आयोजित की गई। विजेताओं को योग्यता प्रमाण-पत्र और पदक प्रदान किये गये। इसके अलावे प्रत्येक प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र दिए गए।