सिलीगुड़ी, 11 फरवरी (नि.सं.)। ट्रैफिक पुलिस के तत्परता से एक परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच पाई। बताया गया है कि रिंकू दास नामक एक माध्यमिक परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के लिए घर से निकली थी,लेकिन ट्रैफिक जाम के कारण परीक्षार्थी बीच में ही फंस गई।
इसके बाद जब वह हाशमी चौक पर आयी तो पुलिस ने उसने पूछा तो उसने कहा कि वह माध्यमिक परीक्षार्थी है। बाद में ट्रैफिक विभाग का एक पुलिसकर्मी बाइक से उक्त परीक्षार्थी को हाकिमपाड़ा परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया। पुलिस की इस पहल से रिंकू और उसका परिवार खुश है।