फांसीदेवा,26 सितंबर (नि.सं.)। फांसीदेवा विधाननगर पुलिस ने तस्करी से पहले दो ट्रकों से 15 मवेशी,15 भैंस और 10 बछड़े जब्त किए हैं। इस घटना में तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
बताया गया है कि विधाननगर के मुरलीगंज चेकपोस्ट के सामने नाका चेकिंग के दौरान 17 पहिया दो ट्रकों को संदेह के आधार पर रोका। जिसके बाद दोनों ट्रकों में तलाशी के दौरान ट्रकों से मवेशी, भैंस और बछड़े बरामद किए गए। वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर दोनों ट्रकों के चालक व सहायक चालक को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है।