फांसीदेवा, 9 अप्रैल(नि.सं.)। तालाब में नहाने गए एक नाबालिग की डूबने से मौत हो गयी। यह घटना फांसीदेवा ब्लॉक अंतर्गत चटहाट अंचल के तूफानडांगी की है। घटना से इलाके में मातम छाया है। मृतक का नाम मोहम्मद मोहित(11) है।
बताया गया है कि करीब 15 दिन पहले नाबालिग अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश से अपने नाना जी के घर आया था। आज नाबालिग अपने दोस्तों के साथ घर के पास स्थित तालाब में नहाने के दौरान डूब गया। जिसके बाद कुछ स्थानीय युवक आनन-फानन में उसे बरामद कर फांसीदेवा ग्रामीण अस्पताल ले गए,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही फांसीदेवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजां। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।