राजगंज, 17 मई (नि.सं.)। फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के चैंगराबंधा इलाके में एक तालाब से मां-बेटी के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मां का नाम ममता महली (30) और बेटी का नाम पुकली महली (4 )है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार रविवार शाम से ही मां-बेटी लापता थी। इसके बाद आज शाम इलाके के एक तालाब से दोनों के शव बरामद किए गए हैं। मृतक के एक रिश्तेदार राजीव उरांव ने कहा कि रविवार को किसी बात को लेकर परिवार वालों के साथ बहस हुआ था। जिसके बाद मां-बेटी दोनों घर से निकल गई थी। इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला। आज तालाब से दोनों के शव बरामद किए गए है। लेकिन यह घटना कैसे और क्यों हुई यह समझ में नहीं आ रहा है।
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये उत्तरबंग मेडिकल काॅलेज व अस्पताल मेें भेजा। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।