नक्सलबाड़ी,15 मई (नि.सं.)। तपती गर्मी में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का हाल बेहाल हो गया है। चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए नक्सलबाड़ी ट्रैफिक पुलिस के तत्वावधान में आज विभिन्न ट्रैफिक पुलिस चौकियों के पुलिसकर्मियों में छाता, ग्लूकोज व पानी वितरण किया गया।
नक्सलबाड़ी ट्रैफिक पुलिस के ओसी निरेन थापा ने नक्सलबाड़ी ट्रैफिक पुलिस की सात ट्रैफिक पुलिस चौकियों को छाते और ग्लूकोज सौंपा। इस दौरान एएसआई समीर घोष सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।