तराई ब्रांच इंडियन टी एसोसिएशन की वार्षिक सभा का आयोजन किया

बागडोगरा, 20 जनवरी (नि.सं.)। बागडोगरा बैंगडुबी टीबीआईटी में तराई ब्रांच इंडियन टी एसोसिएशन की 61वीं वार्षिक सभा आयोजित की गई। इस सभा में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। चाय की कीमत नहीं बढ़ी है, लेकिन लागत बढ़ गई है। पिछले दो वर्षों में श्रम लागत में 15% की वृद्धि हुई है। चाय की इस स्थिति से सभी मालिक चिंतित हैं।


यदि चाय की स्थिति ऐसी रही तो भविष्य में इस पर प्रश्नचिन्ह लग सकता है। इसके साथ ही विभिन्न लाभों की भी चर्चा की गई है। इंडियन टी एसोसिएशन की चेयरमैन नयनतारा पाल चौधरी ने कहा कि भविष्य में सभी मिलकर काम करेंगे तो उत्पादकता बढ़ेगी।

दूसरी ओर, संगठन के सदस्यों ने कहा कि कम कीमत पर नेपाल की चाय के भारत में प्रवेश से दार्जिलिंग की चाय प्रभावित हो रही है। इस दौरान इंडियन टी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अतुल अस्ताना, महासचिव अरिजीत राहा, टीबीआईटीए के चेयरमैन एसके गुप्ता, अध्यक्ष राणा दे समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *