सिलीगुड़ी, 27 सितंबर (नि.सं.)। पूजा से पहले शहर में ट्रैफिक जाम को नियंत्रित करने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने एक विशेष पहल की है। रूट के अनुसार पुलिस ने टोटो पर स्टीकर लगाना शुरू कर दिया।बताया जा रहा है कि शहर में नंबर वाले टोटो के लिए चार रूट बनाये गये हैं। इसी के तहत चारों रूटों के लिए चार अलग-अलग रंग के स्टीकर बनाये गये है। टोटो में नीले, हरे, पीले और बैंगनी रंग के स्टीकर लगाये जा रहे हैं।
पुलिस ने आज से टोटो को चिह्नित कर उन पर स्टीकर लगाना शुरू कर दिया है। आज सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने खुद कई टोटो पर स्टीकर लगाये। इस दौरान ट्रैफिक डीसीपी विश्वचंद ठाकुर, ट्रैफिक एडीसीपी अभिषेक मजूमदार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।हाल ही में टोटो में अपहरण की अफवाह से शहर के लोग डरे हुए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए टोटो को रूट करने के साथ ही
क्यू आर कोड भी लगाया जा रहा है। इस क्यू आर को स्कैन कर टोटो चालक की सारी जानकारी मिल जायेगी।पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने कहा कि टोटो के आवागमन के लिए चार अलग-अलग रूट दिये गये हैं। इसके अलावा टोटो पर भी क्यू आर कोड लगाया जा रहा है। इस कोड को स्कैन करते ही टोटो चालक की सारी जानकारी यात्री के पास आ जाएगी। जिससे यात्री सुरक्षित हो जाएंगे।