सिलीगुड़ी, 21 दिसंबर(नि.सं)। सिलीगुड़ी के पाकुड़तला मोड़ इलाके में खाली घर को निशाना बनाकर चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। बदमाश घर से नकद रुपये और चांदी के सामान लूटकर फरार हो गए। घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, काली पूजा के अवसर पर शुक्रवार रात परिवार के सभी सदस्य मादारीहाट में एक रिश्तेदार के घर गए हुए थे। शनिवार सुबह जब घर के सीसीटीवी फुटेज मोबाइल पर देखे गए तो परिवार को शक हुआ। फुटेज में घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ दिखाई दिया।
इसके बाद परिवार के सदस्य तुरंत घर लौटे। घर के अंदर घुसते ही चोरी की घटना सामने आई। बदमाशों ने अलमारी और अन्य फर्नीचर को तोड़-फोड़ कर नकद रुपये और चांदी के सामान चुरा लिए। सूचना मिलने पर पानीटंकी फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि करीब एक साल पहले भी इसी घर में चोरी की घटना हुई थी। एक बार फिर चोरी की वारदात से इलाके के लोग दहशत में हैं।
