विधाननगर, 4 सितंबर (नि.सं.)। विधाननगर पुलिस ने तस्करी से पहले 80 लाख लकड़ियां बरामद की है। बताया गया है कि शनिवार को नाका चेकिंग के दौरान पुलिस ने विधाननगर के डांगापाड़ा इलाके में राजस्थान नंबर वाला एक ट्रक रोका।
इसके बाद ट्रक में तलाशी के दौरान भारी मात्रा में लकड़ियां बरामद की गई। हालांकि, मौका देख ट्रक का चालक फरार हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार लकड़ियों से लदा ट्रक असम से कोलकाता की ओर जा रहा था। जब्त लकड़ी के ट्रक को घोषपुकुर वन विभाग को सौंप दिया गया है।