फांसीदेवा, 6 सितंबर (नि.सं.)। फांसीदेवा थाने की पुलिस ने तस्करी से पहले 11 मवेशियों को बरामद किया है। बताया गया है कि गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रविवार देर रात को फांसीदेवा थाना अंतर्गत झमकलाल जोत संलग्न राष्ट्रीय राजमार्ग पर अभियान चलाकर एक पिकअप वैन को रोका।
इसके बाद तलाशी के दौरान पिकअप वैन से 11 मवेशियों को बरामद किया गया। इसी बीच पिकअप वैन का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।पुलिस सूत्रों के अनुसार मवेशियों को फूलबाड़ी ले जाया जा रहा था। पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।