नक्सलबाड़ी, 25 मई (नि.सं.)। हिरण के सींग की तस्करी करते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम रोहित एक्का है। वह नक्सलबाड़ी के बेलगाछी का रहने वाला है।
गुप्त सूत्रों के अधार पर एसएसबी की 41वीं बटालियन की मदन जोत कंपनी के जवानों ने नक्सलबाड़ी अटल चाय बागान संलग्न एशियन हाईवे-2 पर अभियान चलाकर उक्त युवक की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान युवक के पास से हिरण के सिंह बरामद की गई। इसके बाद युवक को पकड़कर बागडोगरा वन विभाग को सौंपा दिया है। आरोपी को आज सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है। वन विभाग पूरी घटना का जांच कर रहा है।