best www.vapesstores.de is the ideal example of magnificence and type. absolutely free as well as simple is almost certainly cheap luxury replica watches approach. absolutely free as well as simple is almost certainly cheap replicas de relogios approach. great three-dimensional is the aspects of best puffplusvape. discover valentinoreplica.to valentino replica swiss-made luxury watches for men and women. cheap designer franckmullerwatches.to for men. the best https://chicago-bulls.ru/ in the world integrate with the fantastic watchmaking connotation.

तस्करी का अनोखा तरीका, गांजा तस्करों की प्लानिंग ने उड़ाए आबकारी विभाग के होश

सिलीगुड़ी,16 जनवरी (नि.सं.)। गांजा की तस्करी अनोखे और हैरतअंगेज तरीके से की जा रही थी। पुलिस से बचने के लिए गांजा तस्कर ट्रेन के टॉयलेट का इस्तेमाल कर रहे थे। हालांकि, इससे पहले ही आबकारी विभाग की टीम ने ट्रेन में छापेमारी कर गांजे की तस्करी का पर्दाफाश किया है। कई घंटे तक ट्रेन की तलाशी लेने के बाद गांजा बरामद हुआ।


बताया गया है कि रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन में गांजे की तस्करी की जा रही थी। ट्रेन के एस5 कोच में टॉयलेट में पानी की टंकी के अंदर एक गुप्त चेंबर बनाया गया था। वहां पानी की जगह गांजा के पैकेट रखे गये थे। इस तरह से ट्रेन में गांजे की तस्करी की जा रही थी। गुप्त सूत्रों के आधार पर आबकारी विभाग ने ट्रेन में अभियान चलाकर लाखों रुपये की गांजा बरामद किया।

आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि अगरतला से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन में गांजे की तस्करी की जा रही है। इसी के आधार पर आबकारी विभाग ने न्यू कूचबिहार स्टेशन से तलाशी शुरू की। जब ट्रेन एनजेपी स्टेशन के पास पहुंची तो ट्रेन के एस5 कोच के टॉयलेट में पानी की टंकी के पास एक गुप्त चेंबर से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। हालांकि इस घटना मेंं किसी की गिरफ्तार नहीं हुई है।


बरामद गांजे का वजन 40 किलो से अधिक है। जिसकी अनुमानित बाजार कीमत छह से सात लाख रुपये है। इस संबंध में जलपाईगुड़ी डिवीजन के अतिरिक्त आबकारी कमिश्नर सुजीत दास ने कहा कि आबकारी विभाग के अलीपुरद्वार डिवीजन की टीम को सूचना मिली कि ट्रेन में गुप्त चेंबर बनाकर गांजे की तस्करी की जा रही है। इसी के आधार पर ट्रेन की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। यह गांजा त्रिपुरा से अन्य जगहों पर ले जाया जा रहा था। इसमें कौन-कौन शामिल हैं, इसकी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.