जलपाईगुड़ी, 11 अप्रैन (नि.सं)। राज्य सरकार की ओर से जिलों के स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना पीड़ितों की स्वाब संग्रह करने का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करने जा रहा हैै। आज पत्रकारों से बातचीत करने हुए स्वास्थ विभाग के टास्क फोर्स अधिकारी डाॅक्टर गोपाल कृष्ण ढाली ने इसकी जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के टास्क फोर्स के अधिकारियों ने जलपाईगुड़ी के विश्वबांग्ला क्रीड़ागंन में बन रहे कोविड अस्पताल का जायजा लिया। इस दौरान सिलीगुड़ी के विशेषज्ञों ने कोविड अस्पताल के बुनियादी ढांचे की जांच की। आज डाॅक्टर दीपंकर बनर्जी व डाॅक्टर गोपाल कृष्ण ढाली ने डाॅक्टर सुशांत राय, जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅक्टर रमेंद्रनाथ प्रामाणिक, सदर अस्पताल के अधीक्षक डाॅक्टर गयाराम नस्कर के साथ अस्पताल का जायजा लिया।
डाॅक्टर गोपाल कृष्ण ढाली ने कहा कि जिलों के स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना पीड़ितों की स्वाब संग्रह करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमे पीपीई किट की समस्या है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र पर्याप्त किट उपलब्ध नहीं करा रही है। जलपाईगुड़ी के विश्वबांग्ला क्रीड़ागंन के दो ब्लाॅकों में कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है।