राजगंज,20 जनवरी (नि.सं.)। फिर से तस्करी से पहले बेलाकोवा रेंज के वनकर्मियों ने पैंगोलिन की शल्क के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम धर्मवीर धाबी (35) बागचंद धाबी (69) और दलबीर (55) हैं। तीनों आरोपी हरियाणा और पंजाब के रहने वाले हैं। बरामद पैंगोलिन की शल्क का अनुमानित बाजार मूल्य करीब एक करोड़ रुपये है।
बैकुंठपुर डिवीजन की एडीएफओ मंजुला तिर्की ने कहा कि बेलाकोवा रेंज अधिकारी संजय दत्त ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार दोपहर सिलीगुड़ी के जलपाईमोड़ से पैंगोलिन की शल्क के साथ तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ के दौरान उन्होंने कबूल किया कि मध्य प्रदेश से नेपाल में पैंगोलिन की शल्क की तस्करी की जा रही थी। इनमें बागचंद धाबी को भी पहले पैंगोलिन की शल्क के साथ गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों को शुक्रवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।