बागडोगरा,9 फरवरी (नि.सं.)। बागडोगरा वन विभाग ने बांस लदे कंटेनर की आड़ में ले जाई जा रही भारी मात्रा में बर्मा की लकड़ी बरामद की है। गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने नक्सलबाड़ी के बेंगाई जोत संलग्न राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक पेट्रोल पंप पर अभियान चलाया और बांस लदा कंटेनर से 30 लाख रुपये की लकड़ी बरामद की।
वन विभाग के बीट अधिकारी वांगटु लामा ने बताया कि गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे से लकड़ी लदे कंटेनर को जब्त किया गया। यह लकड़ी असम से बिहार में तस्करी करने के लिए लेजाया जा रहा था। वन विभाग घटना की जांच कर रहा है।