सिलीगुड़ी,30 जनवरी (नि.सं.)। आबकारी विभाग ने तस्करी से पहले लाखों रुपये की सिक्किम के अवैध शराब बरामद की है। गुप्त सूत्रों के माध्यम से आबकारी विभाग के अधिकारियों को पता चला कि सिक्किम के माजीटार से एक पिकअप वैन में अवैध रूप से सिक्किम की मादक पदार्थों की तस्करी सिलीगुड़ी के रास्ते मिरीक में की जा रही है।
इसी के तहत रविवार देर रात को आबकारी विभाग के अधिकारियों ने सिलीगुड़ी के पास थरबू चाय बागान इलाके में अभियान चलाया और एक पिकअप वैन को जब्त किया। इसके बाद तलाशी के दौरान पिकअप वैन से 155 कार्टन सिक्किम के शराब और बीयर के बरामद किए। जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 5 लाख रुपए 25 हजार रूपये है। हालांकि घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।पिकअप वैन का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी गई है।