सिलीगुड़ी,6 अगस्त (नि.सं.)। गुप्त सूत्रों के आधार पर सारूगारा रेंज के वनकर्मियों ने चोरी की शॉल की लकड़ियां बरामद की है। इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों के नाम अभिजीत दे सरकार और चार्जर कुजूर हैं। ये दोनों खोरीबाड़ी इलाके के निवासी है। बताया गया है कि गुरुवार रात को सारूगारा एमपीपी-1 रेंज के रेंजर संजय दत्त के नेतृत्व में वनकर्मियों ने बेलाकोवा के मंतादारी संलग्न इलाके में अभियान चलाया और एक पिकअप वैन को रोका। इसके बाद पिकअप वैन में तलाशी के दौरान चोरी की शॉल की लकड़ियां बरामद की गयी।
बताया गया है कि तिरपाल से ढक कर भूसे की बोरी की आड़ में उक्त चोरी की शॉल की लकड़ियां लेेकर जा रहे थे। पिकअप वैन उदलाबाड़ी से मेडिकल मोड़ की ओर जा रही थी। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार बरामद लकड़ी की अनुमानित बाजार मूल्य 5 लाख रुपये है।