सिलीगुड़ी,30 अप्रैल (नि.सं.)। तस्करी से पहले पुलिस ने 36 भैंसें बरामद की है। इस घटना में 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।बताया गया है कि बिहार से 36 भैंसों को दो लॉरी में भरकर असम ले जाया जा रहा था।
गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने फूलबाड़ी टोल गेट इलाके अभियान चलाकर भैसों से भरी लॉरी को जब्त किया। तलाशी के बाद भैंसों को बरामद किया गया।
आरोपियों के नाम अब्दुर रहीम और साकी अनवर है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी लंबे समय से तस्करी के धंधे में शामिल हैं। आज आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।
