नक्सलबाड़ी, 31 दिसंबर (नि.सं.)। भारत-नेपाल सीमा पर मवेशियों की तस्करी जारी है। एसएसबी के जवानों ने नेपाल से भारत में तस्करी से पहले पांच मवेशियों जब्त किया है। हालांकि, इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। यह घटना नक्सलबाड़ी के छाप्पू जोत की है।
बताया गया है कि आज तड़के एसएसबी की 8वीं बटालियन के जवानों ने सीमा पर गश्त के दौरान एक पिकअप वैन में नेपाल से मवेशियों की तस्करी होते हुए देखा। तभी दो तस्कर जवानों को देख मवेशियों को छोड़कर नेपाल की ओर फरार हो गये। इसके बाद एसएसबी के जवानों ने पांच मवेशियों को बरामद कर नक्सलबाड़ी पुलिस को सौंप दिया।नक्सलबाड़ी पुलिस पूरे घटना की जांच में जुट गई है।