नक्सलबाड़ी,7मार्च (नि.सं.)।नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने तस्करी से पहले कंटेनर से 25 भैंसें जब्त की है। शुक्रवार को मुरलीगंज चेक पोस्ट पर कंटेनर की तलाशी के दौरान पुलिस को तेज आवाज सुनाई दी। जिसके बाद पुलिस ने उसके अंदर से उक्त भैंसें बरामद की।
इस घटना में चालक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम आशुतोष शर्मा है।बताया गया है कि इस भैंसे को उत्तर दिनाजपुर के दालखोला से असम ले जाया जा रहा था।आरोपी को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।