सिलीगुड़ी,5 अक्टूबर (नि.सं.)।सिक्किम में मंगलवार देर रात बादल फटने के बाद तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आने की वजह से कई घर और दुकानें नदी के गर्भ में समा गई है। तीस्ता बाजार इलाके के निवासी अब भी डरे हुए हैं। तीस्ता बाजार के पास पानी बढ़ने से एक-एक कर दुकानें और घर तीस्ता में डूब गए। अचानक पानी बढ़ने के कारण निवासी अपना कोई भी सामान बाहर नहीं निकाल सके।
तीस्ता बाजार के पास एक राहत शिविर बनाया गया है। वहां बहुत सारे निवासी रूके हुए है। अब निवासी सोच रहे हैं कि वे अपना परिवार कैसे चलाएंगे। वे दुकानें बेचकर अपना परिवार चलाते थे। लेकिन वे दुकानें भी तीस्ता नदी में बह गईं है। इसके अलावा तीस्ता में कई वाहनें भी बह गई है। इलाके के कई दो मंजिला घरों में भी तीस्ता का मिट्टी घुस गया है। निवासी वहां से मिट्टी हटाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन कोई नहीं जानता कि स्थिति कब सामान्य होगी।