सिलीगुड़ी, 16 दिसंबर (नि.सं.)। पर्यटन व्यवसायी से जुड़े टैक्सी ड्राइवर के साथ एचटीडीएन और इथवा ने अपने मांगों के समर्थन में आज विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही एक रैली भी निकाली गयी। यह रैली दार्जिलिंग मोड़ से शुरू हुई और जंक्शन होते हुए वापस दार्जिलिंग मोड़ में आकर समाप्त हुई।
टैक्सी ड्राइवरों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते उनका कारोबार पूरी तरह ठप हो गया था। वहीं, उनके वाहनों का टैक्स, इंश्योरेंस पिछले 6 महीने से बकाया पड़ा है। जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस उनसे गाड़ियों का चालान काट रहे है। उनकी मांग है कि उन्हें टैक्स और इंश्योरेंस में छुट दी जाये। साथ ही वाहन के किराये में भी वृधि की जाए। गौरतलब है कि इस समय मुख्यमंत्री उत्तरबंगाल दौरे पर है।
वहीं,अपनी इन मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए आज इनके तरफ से एक रैली निकाली गयी। एचटीडीएन के सदस्य सम्राट सान्याल ने बताया कि लॉकडाउन के समय पर्यटन कारोबार पूरी तरह ठप हो गया था। जिसके कारण टैक्सी ड्राइवर अपनी गाड़ियों के टैक्स, इंश्योरेंस औए कागजात नहीं बना पाए। लेकिन ट्रैफिक पुलिस उनसे चालन काट रही है। जिसे लेकर टैक्सी ड्राईवर नाराज है।
उन्होनों ने मांग की है कि पिछले 6 महीने का टैक्स और इंश्योरेंस से उन्हें रियायत मिले। साथ ही साल 2008 के बाद से टैक्सी के किराए में वृद्धि नहीं की गयी है। इसलिए टैक्सी के किराए में वृद्धि की जाये। उनका कहना है कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती तो आने वाले दिनों में उनके तरफ से वृहद आंदोलन किया जाएगा।